पत्नी को बंधक बनाने व शादी करने का आरोप, मामला दर्ज

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

पत्नी को बंधक बनाने व दूसरी शादी करवाने का मामला जसरासर थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार जसरासर निवासी सांवरमल ने बीदासर छापर निवासी मंजू देवी, बनवारीलाल, पांचीलाल, सम्पतलाल, लालचन्द, नवरतनलाल पर बंधक, धोखाधड़ी, व चोरी का आरोप लगाया है।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि उक्त आरोपियों ने उसकी पत्नी को बंधक रखा तथा बनवारीलाल ने उसकी पत्नी के साथ सहवास किया। इस खोटे काम में उक्त आरोपियों ने बनवारीलाल का सहयोग करत हुए धोखे से उसकी पत्नी की बनवारीलाल से पुन: शादी भी करवा दी।

प्रार्थी सांवरमल ने बताया कि आरोपी मंजू ने उसके घर से 50 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी कर ले गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 14/19 498, 494, 420, 379, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1

Newsfastweb: