हुड़दंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

3308
हुड़दंग

बीकानेर। यशपाल गहलोत का पत्ता साफ कर नोखा के कन्हैयालाल झंवर को कांग्रेस का टिकट दिए जाने से गुस्साए समर्थकों की ओर से हुड़दंग करने वालों के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने 22 हुड़दंगियों को नामजद करते हुए 200-300 अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि रविवार रात को जस्सूसरगेट क्षेत्र में बवाल मचाया गया था। कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत को टिकट दिए जाने के बाद जब रामेश्वर डूडी के ने कन्हैयालाल झंवर के पक्ष में बयान दिए और उसके बाद दिल्ली में पार्टी आलाकमान की ओर से इस टिकट पर दोबारा विचार किए जाने की खबरें बाजार में आईं तो यशपाल गहलोत के समर्थकों ने जस्सूसर गेट क्षेत्र में हुड़दंग मचा दिया। यहां हुड़दंगियों ने दुकानदारों के छपरे, होर्डिंग तोड़ डाले थे।

यातायात केन्द्र की गुमटी को तोड़ दिया और आग लगा दी थी। वहां खड़े वाहनों के भी शीशे तोड़े गए थे। हालांकि इसकी जानकारी मिलने के बाद यशपाल गहलोत खुद मौके पर पहुंचे और वहां हुड़दंग करने वालों को शांत रहने का आग्रह किया था। इसी बीच मौके पर भारी पुलिस जाब्ता और आरएसी पहुंच गई थी। जिसके बाद हुड़दंगी वहां से फरार हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक नयाशहर थाना पुलिस ने 22 जनों श्याम गहलोत, अभिषेक गहलोत, ललित गहलोत, भागी गहलोत, रामदेव माली, अशोक माली, अंकित माली, अमित माली, राजकुमार सांखला, प्रदीप गहलोत, टींकू भाटी, दामोदर पुरोहित, दिनेश चौहान, राहुल, अभिजीत, अभिषेक, मनोज, जुगल, महावीर गहलोत, पवन मेघवाल, भंवर कूंकणा, सद्दाम पजाबगिर को नामजद किया है और 200-300 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.