Bikaner / thenews.mobilogicx.com
नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का एक मामला नयाशहर थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट के बाहर हरिजन बस्ती निवासी रूपचन्द हरिजन ने हरिजन बस्ती निवासी सुनील चांवरिया पर पुत्री को भगाने का आरोप लगाया है।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 6 फरवरी रात्रि से उसकी नाबालिग पुत्री गायब है और सुनील चांवरिया पर बेटी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 86/19 धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।