सावधान! ये नम्बर कर रहा ठगी, खाता संख्या पूछे और निकाल लिए 21 हजार

2694

बीकानेर thenews.mobilogicx.com गत चौबीस घंटों में विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें मुख्यत: कोटगेट थाने में फर्जी दस्तावेज व फोन कर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया वहीं जेएनवी थाने में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।

कोटगेट थानान्तर्गत मालासर 432 आरडी डांडूसर के रामलाल कूकणा ने फोन पर खाता नम्बर की जानकारी लेकर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। कूकणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके फोन पर 8167425002 से कॉल आया व अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताते हुए मेरे खाते की जानकारी ली तथा थोड़ी ही देर में 21269 रुपए का बैलेंस मेरे खाते से कट गया। कोटगेट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से करवाया एडमिशन

कोटगेट थानान्तर्गत फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर स्कूल में एडमिशन करवाने का मामला दर्ज किया गया है। चौखूंटी रोड हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाले अकबर अली ने जिला सिरोही के केशरगंज निवासी तनवीर अहमद, शान सुल्तान पर उसकी पुत्री के कूटरचित दस्तावेज फर्जी तरीके तैयार कर जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया तथा सही बताकर स्कूल में एडमिशन करवा दिया। धोखाधड़ी व जालसाजी करने पर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पिकअप से मारी टक्कर, हुई मौत

तिलकनगर सुमेर सिंह राजपूत ने जेएनवी थाने में लापरवाही से पिकअप चलाने पर टक्कर लगी व मौत हो जाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमेर सिंह ने बताया कि उसके चाचाजी सोमवार को कैमल फार्म के पास शाम के समय अपनी साइकिल से जा रहे थे तभी पिकअप आरजे13 जीबी 8121 ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसके चाचाजी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.