बीकानेर thenews.mobilogicx.com
नववर्ष के स्वागत में जहां शहरवासी उत्साहित है वहीं बीकानेर पुलिस भी चाक-चौबंद है। देर रात जश्न मनाकर यदि कोई नशा करके वाहन चलाता पाया गया तो पुलिस उसे ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत हवालात की हवा भी खिला देगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के अनुसार 18 टीमें शहर भर में आज रात गश्त पर रहकर नजर रखेगी। ट्रेफिक सीआई सुमेरसिंह इंदा ने बताया कि रात्रि दो बजे तक शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी। दो इंटरसेप्टर गाडिय़ां गश्त पर रहेगी। यातायात पुलिस अधिकारी 20 ब्रीथ एनालाइजर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
सदर पुलिस थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि देर रात तक जश्न मनाने से मनाही नहीं है लेकिन तेज आवाज में डीजे बजाने व शराब आदि मादक पदार्थों का नशा करके वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
कोटगेट पुलिस थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि दोपहर 2 बजे से रात्रि चार बजे तक पुलिस गश्त का विशेष इंतजाम किया गया है। खासतौर पर मोटर व्हीकल जांच व शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों को पाबंद किया जाएगा।