आईजीएनपी की नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी

बीकानेर। आईजीएनपी की नहरों को 20 जून को शाम 6 बजे से 16 जुलाई को सुबह 6 बजे तक तीन में से एक समूह में पानी चलाने के लिए समूहों का विवरण एवं चक्रीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

            संभागीय आयुक्त तथा पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि 20 जून को शाम 6 बजे से 29 जून को सुबह 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख, ग तथा 29 जून को सुबह 6 बजे से 7 जुलाई को शाम 6 बजे तक ख, ग व क एवं 7 जुलाई को शाम 6 बजे से 16 जुलाई सुबह 6 बजे तक गु्रपों का वरीयता समूह ग, क, ख रहेगा।

 

20 जून को सुबह 6 बजे से 20 जून शाम 6 बजे तक पहले की तरह पीने के लिए या पोंड मेंटेन करने के लिए पानी चलाया जाएगा।

 

किसानों में खुशी

सिंचाई के पानी का कार्यक्रम घोषित किये जाने के बाद संभाग के किसानों में खुशी देखी गई। इस कार्यक्रम के मुताबिक तीन में से एक समूह चलाकर पानी  दिया जाएगा। प्रथम वरीयता में अनूपगढ़ शाखा व रावतसर ब्रांच चलेगी। इससे किसानों को  बड़ी राहत मिलेगी। खरीफ सीजन में ग्वार की बिजाई के लिए किसानों को सिंचाई पानी मिल सकेगा।

 

Newsfastweb: