बीकानेर। 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को डायरिया और कुपोषण के प्रकोप से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ‘गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा सोमवार से शुरू होगा।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता पखवाड़े की जिला स्तरीय शुरुआत करेंगे। सीएमएचओ डॉ.देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि आईडीसीएफ पखवाड़ा मूलत: जनजागरण पर केन्द्रित रहेगा, क्योंकि दस्त एक सामान्य बीमारी है जो थोड़ी सी सावधानी से ठीक हो जाती है।
पखवाड़े के दौरान 9 जून तक आशा सहयोगिनियां प्रतिदिन 5 वर्ष आयु तक के बच्चों वाले घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट बांटेगी व किसी के दस्त से ग्रसित पाए जाने पर जिंक टेबलेट की 14 दिन की खुराक देकर डायरिया, कुपोषण, स्तनपान व हाथों की स्वच्छता जैसे सामान्य दिखने वाले परन्तु गंभीर विषयों पर सूचना व शिक्षा का संचार करेगी।










