Bikaner / www.thenews.mobilogicx.com
तीन दिवसीय बाल संस्कार पथ शिविर का आयोजन 4 से 6 जून तक किया जा रहा है।
शिविर आयोजक डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि आरएल गुप्ता बालिका सशक्तिकरण तथा गीता परिवार लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. अर्पिता ने बताया कि सी-23 शास्त्रीनगर स्थित रावत हॉस्पिटल के पास यह शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में बच्चों को भारतीय संस्कृति के पास लाने, सर्वांगीण विकास व स्मरण शक्ति बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर संयोजक मोनिका शर्मा ने बताया कि शिविर में संस्कृत श्लोक, भगवद् गीता, योग-प्राणायाम, ध्यान, प्रज्ञा संवर्धन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि करवाई जाएगी।
मोनिका शर्मा ने बताया कि गीता परिवार के लखनऊ केन्द्र से पूजा गोयल इस शिविर में काउंसलिंग करेंगी।
संस्कार पथ शिविर में प्रणाम, पूजा व प्रार्थना के महत्व, प्रकृति की रक्षा कैसे करना बालकों को मानव मूल्यों की उपयोगिता समझाने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में शामिल होने के लिए 8946940980, 9460505341 पर सम्पर्क कर सकते हैं।