कोलायत : कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान

2391

कोलायत में मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। कोलायत (kolayat) में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ। जाट धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सहप्रभारी निजामुदीन ने शिरकत की।

विधायक भंवरसिंह भाटी के प्रवक्ता लोकेन्द्रसिंह सांखला ने बताया कि प्रदेश सहप्रभारी निजामुदीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग परेशान है, भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानों और युवाओं से जो वादे किए थे, सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नही किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद और बीकानेर प्रभारी भरतराम मेघवाल, विधायक भंवरसिंह भाटी, जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, पूर्व जिलाप्रमुख पूर्णाराम चौहान ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्यामसिंह भाटी, रूपराम मेघवाल, गणपतराम खीचड़, देवीसिंह भाटी, प्रभुराम गोदारा, लक्ष्मण कड़वासरा, रामगोपाल सियाग, गणपतराम सीगड़, मदन चौहान, मोहनलाल गोदारा, किशनाराम मेघवाल, सफी खां, कानाराम कस्वां सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए लोगों का स्वागत

कार्यक्रम के दौरान कोलायत विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले कई लोग भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए जिनक स्वागत किया गया। विधायक प्रवक्ता के अनुसार आईदान राम कांटिया, जोराराम राइका, मनोहर माली, रामेश्वर लाल पंचारिया, मनीष जाजड़ा, राजूसिंह देवड़ा, धन्नेसिंह, किशनगोपाल पंवार, मोहमद इलियास, नारायणसिंह, इन्दरसिंह, सूरतसिंह सोढ़ा, दलपतसिंह सोढा, श्यामसिंह सोढा, खमाणसिंह सोढा, छुगसिंह सोढा, महावीर ओड आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.