7 जनवरी को केबल टीवी रहेंगे बंद, ट्राई को भेजा ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर केबल टीवी ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

एसोसिएशन की अध्यक्ष हेमलता वर्मा ने बताया कि दूरसंचार नियामक विभाग के नियमों से उपभोक्ताओं पर भार बढ़ेगा और वो ही करीब तीन गुना अधिक रूपया देने के बाद भी चैनल्स पर्याप्त नहीं मिलेंगे।

ज्ञापन देते हुए सचिव भंवर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 150-200 रुपए प्रतिमाह में लगभग 250 टीवी चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है, उक्त नियमों के लागू होते ही 400-500 रुपए प्रतिमाह खर्च आएगा।

एसोसिएशन के राजेश चौधरी व रमेश सोनी ने बताया कि ट्राइ का यह निर्णय केबल टीवी उपभोक्ता व ऑपरेटर्स दोनों के लिए उचित नहीं है।

केबल टीवी ऑपरेटर मनीष तंवर ने बताया कि मंत्रालय व ट्राई द्वारा यह निर्णय स्थगित नहीं किया जाता है तो 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से 24 घंटे के लिए केबल टीवी प्रसारण बंद रखा जाएगा।

कोषाध्यक्ष मुकेश आचार्य ने बताया कि इससे पूर्व 26 दिसम्बर को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

ज्ञापन देने वालों में संदीप गहलोत, पूनम कुम्हार, असरत अली, रिपुदमन, फारूक, यूसुफ, हसीब, लाल सिंह, नरेन्द्र सोलंकी, सुरेश सहल, हरेन सुध, मोहन, कुंदन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Newsfastweb: