‘सी विजिल’ एप चुनाव पर रखेगा निगरानी

2443
सी विजिल

आचार संहिता के उल्लंघन पर लोग कर सकेंगे रिपोर्ट

बीकानेर। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल एप ‘सी विजिल’ लॉन्च किया है। इस एप के जरिए आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा।

यह अनुमति निर्वाचन घोषणा की तिथि से प्रभावी होगी और मतदान के एक दिन बाद तक बनी रहेगी। कोई भी व्यक्ति इस एप के जरिए घटना की जानकारी दे सकेगा।

यह एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक साबित होगा। यह एप सिर्फ चुनाव की घोषणा वाले स्थानों पर ही काम करेगा।

एप का बीटा वर्जन लोगों व चुनाव कर्मियों के लिए उपलब्ध होगा, जिससे वे इसके बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है। इस एप के आने से नागरिकों को चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी कार्यालय के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी।

ऐसे काम करेगा एप

सी विजिल एप के लिए कैमरा, इन्टरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एन्ड्रॅायड स्मार्ट फोन जरूरी होगा। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या ज्यादा से ज्यादा दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना होगा।

इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम सौ मिनट में किया जा सकेगा।

जीपीएस करेगा काम

जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी, फिर इसे फिल्ड इकाई को दिया जाएगा।

इस एप पर सिर्फ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। एप पहले से ली गई फोटो और वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा।

विधानसभा चुनाव में मिलेगी सुविधा

सी विजिल एप की सुविधा लोगों को राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में मिल सकेगी। चार राज्यों में चुनाव हो जाने के बाद इसे लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस एप का प्रयोग सफल रहा था।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.