Bikaner / thenews.mobilogicx.com
सोमवार को बिजनेस मैनेजमेंट का एक छात्र परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग व नकल पर्ची के साथ पकड़ा गया। नोखा रोड स्थित जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि दोपहर की पारी 11 से 2 बजे के बीच एमकॉम पूर्वाद्ध बिजनेस मैनेजमेंट का एक छात्र परीक्षा के दौरान आए उडऩदस्ते ने तलाशी ली तो नकल पर्ची पाई गई। तुरन्त कार्यवाही करते हुए अनुचित साधनों का प्रयोग करने का केस बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दिया गया।