सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस जुटी जांच में
बीकानेर। म्यूजियम तिराहे से प्राइवेट बस में सवार एक यात्री के साथ हुई आपराधिक वारदात में अज्ञात जने उसकी अटैची में रखे जेवरात पार कर ले गए।
जानकारी के अनुसार पलाना निवासी रामेश्वरलाल 15 नवम्बर को अपनी और बच्चों के साथ रामसर जाने के लिए म्यूजियम तिराहे से ऑटों मोबाइल्स शो रूम के सामने प्राइवेट बस में सवार हुआ था। बस में भीड़ होने के कारण उसने अटैची को बस में ही आगे की तरफ रख दिया।
इसी दौरान चार अज्ञात जने कारस्तानी दिखाकर उसकी अटैची में रखे सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान निकाल ले गए। रामेश्वर लाल ने बताया कि अटैची से जेवरात पार करने वालें चारों शातिरों के कारस्तानी ऑटो मोबाइल शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फिलहाल सदर थाना पुलिस ने रामेश्वर लाल की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ केस किया और जांच शुरू की है।
बीएसएनएल ऑफिस में चोरों की सैंध
कोर्ट परिसर के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस के लेखाशाखा में हुई सेंधमारी की वारदात में अज्ञात चोर तीन लैपटॉप और तीन चेक चोरी कर ले गया। ऑफिस के लेखाधिकारी आंनद पुरोहित ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल ऑफिस में पहले भी कई दफा चोरी की वारदातें हो चुकी है।











