बस-ट्रक की भिड़न्त, 16 जने घायल

हेमासर बस स्टेण्ड के पास हुआ हादसा, तीन जने ट्रोमा सेन्टर में भर्ती

बीकानेर। राजमार्ग-15 पर श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज शाम को बस और ट्रक की भिड़न्त हो गई जिसमें 16 जने घायल हो गए। मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को वहीं के राजकीय अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक बीकानेर से जयपुर की ओर लोक परिवहन की बस जा रही थी। बस हेमासर बस स्टेण्ड के पास पहुंची ही थी कि सामने से आया ट्रक उससे भिड़ गया। बस में दर्जनों सवारियां बैठी थीं। जिनमें से 16 जने घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन जनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीबीएम ट्रोमा सेन्टर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि अन्य घायलों को वहीं प्राथमिक उपचार दे दिया गया।

Newsfastweb: