अहिंसा के पुजारी बापू के पुतले पर चलाई गोली, देशभर में निन्दा

thenews.mobilogicx.com

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे ने मर्यादा की सारी हदें लांघ दीं। उन्होंने गांधीजी का एक पुतला बनाकर उसे गोली मारी और फिर राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे का शहादत दिवस मनाया।

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव शकुन पांडे ने इसके बाद वहां मौजूद अपने समर्थकों और संगठन के सदस्यों के बीच मिठाई भी बांटी। शकुन पांडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरे देश में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कृत्य की भत्र्सना की है।

अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा रखो या न रखो लेकिन द्वेषता और उनके प्रति हिंसात्मक सोच रखना मानवीयता नहीं हो सकती। अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह चौंकाने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

शकुन पांडे अलीगढ़ स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे का ‘शहादत दिवसÓ मनाने के लिए पहुंची थीं। इस मौके पर वहां हिंदू महासभा कई समर्थक भी मौजूद थे। शकुन पांडे ने जब पुतले पर गोली चलाई तो उससे ‘खून’ जैसा तरल पदार्थ भी बाहर निकला।

वीडियो में उस दौरान वहां इक_ा लोगों को ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाते भी देखा जा सकता है। गोडसे का संबंध हिंदू महासभा से ही बताया जाता है। हिंदू महासभा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हर साल नाथूराम गोडसे का शहादत दिवस या शौर्य दिवस मनाता है।

शकुन पांडे का संगठन मूल हिंदू महासभा से नहीं जुड़ा है। उन्होंने अलग से अपना संगठन बनाया है। 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1

Newsfastweb: