कार्य का बहिष्कार, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

2337
कार्य का बहिष्कार

हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का संकल्प दिवस

बीकानेर। हाई कोर्ट बैंच की स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने आज कार्य का बहिष्कार किया और कलक्टर के माध्यम से अपनी मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा।

कोर्ट परिसर से बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष संतनाथ योगी के नेतृत्व में अधिवक्ता सामुहिक रूप में कलक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी कर अपना ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।

बार अध्यक्ष ने बताया कि संभाग स्तर पर हाई कोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग काफी समय से की जा रही है। सरकार की मंशा है कि सभी को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके, इसी नीति के तहत बीकानेर में हाई कोर्ट बैंच स्थापित की जानी चाहिए।

वर्तमान में जोधपुर हाई कोर्ट में बीकानेर संभाग के 45 प्रतिशत मुकदमें विचाराधीन है। ऐसे में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के लोगों को छह-सात सौ किलोमीटर का सफर तय करके जोधपुर जाना पड़ता है। जिसमें काफी धन खर्च होता है।

उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर प्रत्येक महीने की 17 तारीख को कार्य बहिष्कार कर और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर संकल्प दिवस मनाया जाता है। इस बार रविवार होने की वजह से आज संकल्प दिवस मनाया गया है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.