पक्ष और विपक्ष दोनों ने हो राष्ट्र भक्ति : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

2135

विधायक सेवा केंद्र का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर जमकर बरसे

बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि देश में रहने वाले सभी नागरिकों में राष्ट्र भक्ति हो। पक्ष हो या विपक्ष, दोनों में राष्ट्र भक्ति होनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक पिछले सौ सालों से लोगों की सेवा कर रहा है। साथ ही राष्ट्र भक्ति के लिए चेतना उत्पन्न कर रहा है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि असली वोट चोर सोनिया गांधी हैं। सोनिया गांधी वर्ष,1980 में वोटर बनीं और वर्ष, 1983 में भारत की नागरिक, यानी वोट चोरी का सिलसिला वहीं से शुरू हुआ। ये वोट चोरी नहीं है तो और क्या है। खुद वोट चोरी करते हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजा आज से की नहीं जा रही है, यह हमारी प्राचीन पद्धति है, प्राचीन काल से चली आ रही है।जहां विद्या की पूजा होती है, वहां शक्ति की पूजा करना भी बहुत जरूरी है। डोटासराजी को यह संस्कार प्राप्त नहीं है। थोड़े दिन वह हमारे साथ आ जाएं तो हम उनको अक्ल दे देंगे। वहीं उन्होंने आरएसएस के अखाड़े पर कहा कि आरएसएस तो पूरे देश में चल रहा है। आरएसएस तो चलेगा ही चलेगा। आज नहीं तो कल उन लोगों को भी लाइन में आना पड़ेगा।

यूनिवर्सिटी हो या कहीं भी शिक्षा तो होगी ही होगी, राष्ट्रीय चरित्र भी लोगों में पैदा होना चाहिए। हम चाहते हैं कि पक्ष में भी राष्ट्रीय भक्ति हो, विपक्ष में भी राष्ट्रीय भक्ति हो। हम तो यह चाहते हैं कि उनमें भी राष्ट्रीय भक्ति आए। वहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजा को बिल्कुल सही बताया। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजा नहीं होती तो आज जो ब्रह्मोस हमने पैदा किया है, वैसे अस्त्र शस्त्र हमारे पास नहीं होते। ब्रह्मोस के लिए दुनिया लाइन में खड़ी है। एडवांस पेमेंट जमा कराकर हमसे ब्रह्मोस लेना चाह रही है। कांग्रेस के समय में हम शस्त्र बाहर से खरीद करते थे और इनकी खरीद में कांग्रेस ने कमिशन का काम किया है। आज हम खुद शस्त्र का निर्माण कर रहे हैं, यह तो गर्व करने की बात है।

 

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनसुनवाई केंद्र का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विधायक जन सुनवाई केंद्र के खुलने के बाद आमजन अपनी पीड़ा, शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। जिससे उनकी त्वरित सुनवाई हो सकेगी और उन्हें अपनी समस्या का हल मिलेगा।

विधायक जेठानंद व्यास को जब भी आवश्यकता होगी, सरकार और संगठन उनका पूरा सहयोग करेगा ताकि यह अच्छे से आमजन की सेवा कर सके। मंगलवार शाम को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सुजानदेसर स्थित मां काली के मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शतचंडी यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर बीजेपी नेता गोपाल गहलोत सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www.newsfastweb.com

 

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.