Bikaner / thenews.mobilogicx.com
गंगाशहर में कुम्हारों के मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी में आज सुबह दो सांड लड़ते हुए आंगनबाड़ी में आ गए। गनीमत यह रही कि मौके पर आंगनबाड़ी संचालक की मुस्तैदी से तुरन्त केन्द्र में घुसे दोनों सांडों को बाहर का रास्ता दिखा दिया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
हालांकि इसी दौरान दो छोटे बालकों को चोट पहुंच गई। मोहल्ले में खड़े बद्री जाजपरा ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तुरन्त गंगाशहर हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया।
बद्री ने बताया कि वार्ड नं. 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र के पास लड़ते हुए दो सांड अंदर आ गए थे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मोहल्ले में निराश्रित पशु तो हैं ही साथ ही पालतू पशु भी दिनभर खुले घूमते रहते हैं।