चुनाव चिन्हों में डिश एंटीना से लेकर मोबाइल चार्जर तक
बीकानेर। समय के साथ अब चुनाव चिन्ह भी बदलने लगे हैं। चुनाव में कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के लिए भले ही चुनाव चिन्ह आरक्षित हो लेकिन निर्दलीयों के पास कई विकल्प होंगे।
चुनाव आयोग ने निर्दलीयों को 162 चुनाव चिन्ह विकल्प के रूप में दिए हैं। इनमें पुराने समय की चक्की, टाइप मशीन, हल जोतते किसान से लेकर नए जमाने के मोबाइल चार्जर, वेक्यूम क्लीनर व हैडफोन तक शामिल हैं।
फूलगोभी, शिमला मिर्च से लेकर अनानास तक चुनाव चिन्ह के रूप में मिल सकेंगे। ईवीएम में सबसे अंत में नोटा का विकल्प होगा। यानि ईवीएम में ऊपर दिए गए चुनाव चिन्हों में से किसी को कोई भी पसन्द नहीं है तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर फ्री सिंबल की सूची जारी कर दी है।
तब होगा चुनाव चिन्ह आंवटन
चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों की नाम वापसी की समयवधि पूरी होने के बाद होगा। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी जिनके लिए पहले से चुनाव चिन्ह तय नहीं हैं, उन प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें उपलब्ध चुनाव चिन्हों में से पसन्द का चुनाव चिन्ह लेेने का विकल्प देंगे।
एक बार आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह ही ईवीएम में उस प्रत्याशी के नाम साथ दिखेगा।