घड़सीसर रेलवे पुल के नीचे लावारिस हालात में पड़ा था शव, पुलिस की शिनाख्त में सामने आया कि मृतक रामपुरा बस्ती का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने हत्या होने का संदेह जताया। पुलिस कर रही जांच।
बीकानेर। घड़सीसर रेलवे पुल के नीचे आज एक युवक का शव लावारिस हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर गंगाशहर थाना पुलिस ने शव को पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस शिनाख्त में सामने आया है कि मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती गली पांच का रहने वाला चंद्रशेखर मेघवाल था। उसके पिता श्रवणराम वहीं परचून की दुकान करते हैं।
रविवार सुबह वह तकरीबन साढ़े दस बजे घर से निकला था और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसके घर खबर आई कि चंद्रशेखर का शव लावारिस हालात में पड़ा मिला है।
इस घटना को लेकर पुलिस का मानना है कि चंद्रशेखर ने रेलवे पुल से नीचे कूदकर खुदकुशी की है, जबकि मृतक के पिता को संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंका है।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया है कि चंद्रशेखर स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था, उसे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं थी और उसका चाल-चलन भी अच्छा था। िफलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।











