Bikaner / thenews.mobilogicx.com
राजस्थान बोर्ड सैकेण्डरी एज्युकेशन द्वारा पांचवीं का रिजल्ट गत सप्ताह जारी किया गया है। अब आठवीं, दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट शीघ्र ही जारी करने जा रहा है। 16-20 मई तक बारहवीं, 20-22 मई तक आठवीं और 30 मई-3 जून तक दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट को अलग से जारी करता है. इसका कारण आर्ट्स में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या का होना है. साल 2018 में राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 1 जून 2018 को जारी किए थे. इसके अलावा साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. पिछले साल ओवरऑल पास प्रतिशत 87.78 प्रतिशत रहा था। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अधिकारिक साइट के अलावा http://rajasthan.indiaresults.com/ पर भी परिणाम देख सकते हैं।