हिसार तक सप्लाई होंगी धुली चद्दरें और तकिये
बीकानेर। उत्तर-पश्चिम मण्डल रेलवे के अंतर्गत श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन परिसर में आज मण्डल रेल प्रबंधक, बीकानेर मंडल एके दुबे ने आधुनिक लॉन्डरी वर्कशॉप का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे लगातार कोशिशें कर रहा है। मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को विभिन्न स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
लॉन्डरी का यह प्रोजेक्ट 4 से 6 महीने में तैयार हो जाएगा। सितम्बर अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधाएं तो मिलेंगी ही साथ-साथ बहुत से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
सीनियर डीएमई पुष्कर सिंगला ने बताया कि यात्रियों को दी जाने वाली चद्दर व तकिया इत्यादि एक यूनिट का वजन लगभग 1 किलोग्राम होता है। इस ऑटोमेटिक लॉन्डरी में 8 घंटे की शिफ्ट में लगभग 2000 यूनिट की धुलाई होगी।
प्रतिदिन 3.30 से 4 टन चद्दर, कम्बल व तकियों की धुलाई की जा सकेगी। इस आधुनिक लॉन्डरी की क्षमता 6 टन है। इस प्रोजेक्ट की कीमत लगभग साढ़े इक्कीस करोड़ रुपए है।
जयपुर के बाद प्रदेश में यह दूसरा प्रोजेक्ट है तथा देश भर में इस प्रकार के 12-13 प्लांट संचालित है।