उड़ा छप्पर, हादसा टला

2351
छप्पर

शिवबाड़ी क्षेत्र स्थित बाल्मीकि बस्ती में तीन विद्युत खम्भें हुए धराशायी

बीकानेर। शिवबाड़ी क्षेत्र स्थित बाल्मीकि बस्ती में आज अपराह्न आई आंधी में लोहे के फ्रेम पर लगा फाइबर का छप्पर दूर कहीं से उड़ता हुआ आया और एक घर में जा गिरा। जिसकी वजह से घरछप्पर में सीमेन्ट की खपरेल लगा छप्पर टूट गया।

गनीमत यह रही कि इस दौरान सभी जने घर के एक कमरे में थे और खपरेल के छप्पर के नीचे कोई भी नहीं था। तेज हवा में उड़ कर आए फाइबर के छप्पर की वजह से क्षेत्र में लगे बिजली के तीन खम्भें भी मकानों पर गिर पड़े। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद अचानक आई आंधी के दौरान बाल्मीकि बस्ती में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। तेज आंधी अपने साथ वहीं कहीं से लोहे के फ्रेम पर फाइबर की सीटें लगा एक छप्पर उड़ा लाई थी।

क्षेत्रवासियों के अनुसार आंधी में उड़कर आया यह छप्पर लगभग 20 गुणा 30 फीट का था। दोपहर बाद आई आंधी के दौरान क्षेत्र की गलियां खाली थीं। अगर सुबह या शाम का समय ऐसा हुआ होता तो शायद कई जनों की जान पर भी बन सकती थी।

लोगों के मुताबिक आंधी के दौरान बिजली आपूर्ति भी बंद थी, नहीं तो बिजली के खम्भें घरों पर गिरने से भी कोई अनहोनी हो सकती थी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने पर क्षेत्र के लोग ईश्वर का जता रहे हैं।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.