बर्फानी सर्दी ने ढाया सितम, बेमौसम बरसात के आसार …देखें फोटो

2351

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

प्रदेशभर में चली सर्द हवाओं ने जन जीवन को प्रभावित किया है वहीं मौसम विभाग से मिली सूचना के आधार पर कुछ दिन ऐसे ही सर्दी अपना सितम बरकरार रखेगी।

हाल ही में दो दिन पहले लगभग सभी जगह ओलों व बारिश ने सर्दी के तेवर बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि फिर से ओलों वाली बारिश आने की संभावना है।

राजधानी Jaipur जयपुर समेत विभिन्न अंचलों में आज हुई मावठ के साथ ही अब पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम एक बार फिर से दिखाई देने लगा है। आज सुबह से आसमान में छाए बादलों के चलते दिनभर सूर्य देव लुका—छिपी का खेल खेलते महसूस हुए और दोपहर के बाद करीब तीन बजे अचानक से बादलों ने बरसना शुरू कर दिया।

इसके बाद शीतलहर के चलते पूरा प्रदेश सर्द हवाओं की चपेट में है और लोग फिर से दिन के समय में भी गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाइे देने लगे हैं।

पिछले करीब सप्ताहभर से सर्दी के सितम से राहत मिलने के बाद पिछले दो दिन से आसमान में बादलों की आवाजाही ने एक बार फिर से सर्दी को बढ़ा दिया था। इस पर आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई मावठ के बाद शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। शीतलहर का आलम ये है कि अब खुले में लोगों को बर्फीली हवाओं का अहसास हो रहा है।

जयपुर में मावठ की बारिश के बाद शीतलहर के चलते तापमान में अचानक से गिरावट आई है और आज दिन के समय में भी पारा एकदम से नीचे लुढ़क आया है। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा।

मौमस विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है, वहीं सर्द हवाएं भी जारी रह सकती है।

दमदार अंदाज में फिर लौटी सर्दी ने गुरूवार को भी ऐसा असर दिखाया कि समूचा Bikaner बीकानेर कंपकंपा गया। सुबह छाए घने कोहरे व सर्द हवाओं ने आमजन की धूजणी छुड़ा दी। बर्फानी हवाओं के दौर में देर छाए कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

दिन में भी लोगों को वाहनों की हैड लाइट जलाकर चलना पड़ा। आमजन ने अलाव तापकर व ऊनी कपड़े पहनकर सर्दी से राहत पाई। कोहरे के साथ बर्फानी हवाओं के कहर से बचने के लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों के किनारे भी जगह-जगह अलाव जलते नजर आए।

अलसुबह ही सर्द हवाओं ने कंपकंपाना शुरू कर दिया। घरों में हीटर और सड़कों के किनारे अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से राहत पाने के जतन किए। सूरज निकलने के बाद भी लोगों को राहत महसूस नहीं हुई।

सर्दी के कहर से बचने के लिये लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव बना हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ में कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे बन रहा है। इससे अजमेर सहित राज्य के कई हिस्सों में ओलों के साथ मावठ होने के आसार हैं। इसके अलावा कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव बने रहने के आसार हैं।

https://bit.ly/2FXoQgH

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.