महावीर रांका व डॉ विश्वनाथ को तोला गुड़ से
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाते ही सबसे पहला संकल्प लिया कि हमें विकास करना है। सरकार आपके द्वार से लेकर गौरव यात्रा के माध्यम से जनता के बीच में रहे। यह बात खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने उदासर में आयोजित एक जनसभा में कही। डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि कांग्रेस के 50 साल की तुलना हमारे पांच साल से की जाए तो आज युवा, बुजुर्ग, महिला, किसान, मजदूर, कर्मचारी, सैनिक, व्यापारी से लेकर हमने हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है। डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि उदासर में नगर विकास न्यास के माध्यम से अनेक कार्य हुए हैं जो काफी प्रशंसनीय हैं और विश्वास दिलाता हंू कि आगे भी निरन्तर यहां विकास कार्य होते रहेंगे।
सभा को सम्बोधित करते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि भाजपा जनता को ही भगवान मानती है और जनता के बताए रास्ते पर ही चलकर पांच साल तक विकास के काम किए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताते हुए रांका ने कहा कि भाजपा की सोच हर व्यक्ति की सेवा और हर व्यक्ति के विकास की है। डॉ. विश्वनाथ द्वारा निर्देशित सड़कों व नालियों के कार्य उदासर में न्यास द्वारा करवाए गए और जो कार्य बाकी हैं वे भी जरूर पूरे किए जाएंगे।
उदासर में आयोजित जनसभा के अध्यक्ष आनन्दमल महनोत तथा सरपंच बिशनाराम मेघवाल ने महावीर रांका व डॉ. विश्वनाथ का फूलों की बड़ी माला से अभिनन्दन किया तथा दोनों को गुड़ से तोला। जनसभा की खासियत यह रही कि हर व्यक्ति ने नगर विकास न्यास द्वारा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की गई वहीं ‘मेरा गांव मेरा अभिमानÓ क्लब सदस्य तथा बड़ी तादाद में क्षेत्र के युवा साथी शामिल रहे।
जनसभा में मुख्य रूप से भूपेन्द्र शर्मा, भवानी सिंह, भाजयुमो जिला देहात मंत्री पवन महनोत, सरदार करतार सिंह, गणेश बोथरा, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, रमेश भाटी, आनन्द सोनी, कुलदीप यादव, अरविन्द सोनी, मुमताज अली मीर तथा प्रणव भोजक, मनोज पडि़हार, रतन पारीक सहित अनेक गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।












