बीकानेर। भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्य समिति की आज हुई बैठक में प्रभारी बबीता शर्मा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।
शर्मा ने बताया कि मोर्चा की कार्यकर्ताएं आने वाले दिनों में बूथ स्तर तक जाकर केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगी। साथ ही नए मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके। बैठक में प्रदेश कार्य समिति की सुमन शेखावत, जिला अध्यक्ष मधुरिमा सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जानकारी दी।










