एकजुट भाजपा,फिर से बनाएंगे सरकार : शेखावत

बीकानेर। भाजपा के नेता और युवा मोर्चा की युवा संसद कार्यक्रम के राष्ट्रीय सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और प्रदेश में फिर से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की नीतियों, उनकी उपलब्धियों और कामों के आधार पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगेंगे और एक बार फिर प्रदेश की जनता भाजपा को सूबे का नेतृत्व सौंपेगी।

गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह शेखावत बीकानेर पूर्व विधानसभा से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे थे। टिकट की दावेदारी के विषय पर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके नाम पर संसदीय बोर्ड तक उनके नाम पर चर्चा हुई और पार्टी ने चर्चा के उपरांत उपयुक्त उम्मीदवार का चयन किया है।

शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें तथा उनकी पूरी टीम को जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने का जिम्मा सौंपा है और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अपनी टीम के साथ पूरे जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने के लिए जुटेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले की सातों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और निश्चित ही सातों सीट जिता कर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ मीडिया सेल के संयोजक अशोक कुमार भाटी, भाजयुमों के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़ मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: