thenews.mobilogicx.com
प्रदेश में भाजपा के रूझान जबरदस्त नजर आए हैं। 25 में से 22 सीटों पर फिलहाल भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं वहीं मात्र एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है। भरतपुर से भाजपा की रंजीता कोहली, अलवर से भाजपा के बालकनाथ, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं। जोधपुर में वैभव गहलोत 100 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं वहीं जयपुर में ज्योति खंडेलवाल भी बढ़त बनाए हुए हैं।











