भाजपा कार्यालय में विस्फोट, चुनाव का बहिष्कार

thenews.mobilogicx.com

लोकसभा चुनावों में तीन चरणों के मतदान जहां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं वहीं चौथे चरण के मतदान से पूर्व झारखंड में उग्रवादी घटना सामने आई है,जहां नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय के बम से उड़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के नक्सल प्रभावित हरिहरगंज में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के 12 उग्रवादियों ने बीती रात पुराना बस स्टैंड स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।

घटना रात करीब 12:25 बजे की है। यहां नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। इस पर्चा में राफेल सौदे में घोटाला, शराब कारोबारी विजय माल्या के 9000 करोड़ व हीरा व्यव्सायी नीरव मोदी के 11000 करोड़ के घोटाले सहित नोटबंदी व धार्मिक अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले का विरोध किया गया है।

पलामू से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद वीडी राम मैदान में हैं। वह प्रदेश के पूर्व डीजीपी भी रह चुके हैं। हरिहरगंज थाना प्रभारी वंशनारायण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक, पर्चा में 17वीं लोकसभा चुनाव के वहिष्कार की घोषणा की गई है। हरिहरगंज थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि कृष्णा गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में चार पांच दिन पहले भाजपा का चुनावी का ज्यादा खुला था। उग्रवादियों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HqC70kPx2S9FBh0Xy3cqvT

Newsfastweb: