भाजपा के एक और विधायक पर रेप का आरोप

बरेली। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर का रेप का मामला अभी थमा नहीं था कि भाजपा के ही एक और विधायक पर रेप का आरोप लग गया। पुलिस ऑफिस पहुंची एक युवती ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर पर शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप करने का आरोप लगाया है।

बारादरी थाना क्षेत्र की राजीव कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने बरेली एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत कर एफआईआर कराने की मांग की है। एसएसपी ने जांच करा कर कार्रवाई कराने का आश्वासन युवती को दिया है।

पूर्व में हुआ था समझौता

युवती ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी उसने विरोध किया था। तब विधायक के पिता पूर्व विधायक योगेंद्र सागर ने आश्वासन दिया था कि जब वह बालिग हो जाएगी तब उसकी शादी अपने बेटे कुशाग्र से करा देंगे लेकिन कुशाग्र के विधायक बनने के बाद वह अपने वादे से मुकर गए।

पीड़िता बोली नहीं होने दूंगी शादी

युवती ने बताया कि विधायक कहीं दूसरी जगह 27 मई को शादी कर रहे हैं। मैं किसी भी हाल में विधायक की शादी नहीं होने दूंगी। युवती ने कहा कि वह शादी में पहुंचकर हंगामा कर शादी हर हाल में रुकवाएगी।

कार्यवाही ना होने पर दी सुसाइड की धमकी

युवती ने बताया कि अगर पुलिस ने विधायक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की तो वह सुसाइड कर लेगी जिसकी जिम्मेदार योगी सरकार और पुलिस प्रशासन होगा।

नौकरानी की बेटी है रेप पीड़िता

पूर्व में विधायक रहे योगेंद्र सागर का बारादरी थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में घर है जहां राजीव कॉलोनी की रहने वाली एक महिला उनके घर में काम करती थी। इसी बीच नौकरानी के साथ कभी-कभी उसकी बेटी भी विधायक के घर आती थी, इसी दौरान उसके कुशाग्र सागर से संबंध बन गए थे।

Newsfastweb: