Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बीकानेर। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर सुझाव भेजे हैं। शेखावत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बापू की जयंती को यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा नियमित आयोजन करने के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पत्र में लिखा है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बापू के विचार की जरूरत बढ़ गई है नई पीढ़ी उनको जाने और आत्मसात करे इस दिशा में कुछ करने की आवश्यकता है। शेखावत ने सुझाव दिया है कि राज्य के सभी अकादमिक विश्वविद्यालयों में अहिंसा एवम शांति विभाग की स्थापना की जाए जिससे इस दिशा में विषद शोध एवम अध्ययन हो सके।
दूसरे सुझाव में लिखा है कि आजादी बाद से ही देशभर में सरकारी दफ्तरों एवम संस्थानों में बापू की तस्वीरें स्थापित की गई थी। पिछले लंबे समय से इन पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण या तो तस्वीरें बहुत पुरानी हो गई है और कई जगह हटा भी दी गई है।
प्रतीकात्मक रूप से ही सही बापू की तस्वीर सार्वजनिक स्थानों पर नैतिकता की स्थापना तो करती ही है, निस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवम मानवता के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देती है। शेखावत ने सुझाव दिया है कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में विभागाध्यक्षों के कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बापू की नई तस्वीर स्थापित करने के आदेश जारी कर तस्वीर स्थापित करना सुनिश्चित करवाएं ।