भाजपा नेता शेखावत ने लिखा गुजरात सीएम को पत्र

2620
शेखावत

पीड़ित सारस्वत परिवार को मदद दिए जाने का आग्रह

बीकानेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा संसद कार्यक्रम के राष्ट्रीय सह प्रभारी सुरेंद्रसिंह शेखावत ने सूरत में सड़क हादसे में काल का ग्रास बने मूंडसर निवासी सांवरमल जस्सू के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग गुजरात के मुख्यमंत्री से की है।

इसके लिए शेखावत ने गुजरात सीएम विजय रूपाणी को पत्र लिखा है। शेखावत ने अपने पत्र से गुजरात सीएम को अवगत कराया है कि पिछले दिनों सूरत में सड़क हादसा हो गया था। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मूंडसर निवासी सांवरमल जस्सू सहित उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी।

इस हादसे में सांवरमल की वृद्ध मां और छह महीने का पुत्र ही बचे हैं। ऐसे में दोनों का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। इसलिए संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों पीड़ित को आर्थिक सहायता दी जाए और इस सड़क हादसे में मुख्य कारण बने दोषियों को सजा दिलवाई जाए।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.