Pawan Bhojak / thenews.mobilogicx.com
गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे के रूझानों में 542 में से करीब 520 सीटों पर मतगणना के दौरान 283 सीटों पर भाजपा व 119 सीटों पर कांग्रेस तथा 113 पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं। 283 सीटों पर बढ़त बनाई भाजपा साफ तौर पर दर्शा रही है कि नरेन्द्र मोदी फिर से जोरदार बढ़त के साथ बहुमत हासिल करेंगे।











