दिल्ली। भाजपा ने अपनी पांचवी और अंतिम सूची जारी कर दी है। आज सोमवार को भाजपा ने अंतिम सूची जारी करते हुए शेष आठ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें कोठपुतली से मुकेश गोयल, बहरोर से मोहित यादव, करौली ओपी सैनी, टोंक युनस खान, केकड़ी राजेन्द्र विनायका, डीडवाना से जीतेन्द्र सिंह जोधा, खींवसर रामचन्द्र उत्ता, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी।
भाजपा की अंतिम सूची जारी, देखें कौन हैं आठ प्रत्याशी
Leave a Comment