ट्रक से भिड़ी बाइक, लगी आग, सवार की मौत

बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पूगल रोड पर आरडी 646 की हरि गोशाला के पास ट्रक से टकराने पर मोटरसाइकिल में आग लग गई। इस हादसे में बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त जीवणराम निवासी अनूपगढ़ के रूप में की गई है। मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिशों में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक में जिप्सम पाउडर भरा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक से भिडऩे पर मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। गोशाला समिति सदस्य की ओर से छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

एएसआई कानसिंह भाटी के नेतृत्व टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को वहां के राजकीय अस्पताल स्थित मुर्दाघर में रखवाया गया है तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया।

एएसआई ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा ट्रक चालक खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

 

Newsfastweb: