Bikaner/thenews.mobilogicx.com
शनिवार सुबह नागणेचीजी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी हैड कांस्टेबल हरिदान चारण ने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे लीलण एक्सप्रेस जो जैसलमेर से जयपुर के लिए जा रही थी, तभी नागणेचीजी फाटक से करीब 100 मीटर आगे की दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। करीब 40 वर्षीय युवक की शिनाख्त गंगाशहर रोड के छींपा मोहल्ला निवासी शिव कुमार पुत्र मेघराज सोनी बताई गई है। हरिदान चारण ने बताया कि कोटगेट थाने में सूचना देकर शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोटगेट पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।