बीकानेर। इस वर्ष हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कुछ प्रगति की है। इस वर्ष सर्वेक्षण में बीकानेर 289वें पायदान पर रहा है जबकि पिछले साल 319वां स्थान था।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से पहले से ही कोशिशें करनी शुरू कर दी गई थी। निगम प्रशासन और सभी वार्डों के पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर थे। निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में सफाई प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी।
सभी के प्रयास आखिरकार रंग लाए और सर्वेक्षण में मिली रेंक में सुधार हुआ।
गौरतलब है कि 4041 शहरों के बीच हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 100 शहरों में राजस्थान के सिर्फ दो शहर जयपुर 39वीं और उदयपुर 85वीं पायदान पर आए हैं।
शनिवार को इन्दौर में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान पाने वाले शहरों की सूची जारी की गई।