साल की आखिरी रात, जश्न में डूबेगा बीकानेर

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए बीकानेर पूरी तरह से तैयार है। तमाम होटल व रेस्टोरेंट में विशेष 31 नाइट की तैयारियां चल रही हैं और बुक भी हो चुके हैं। बीकानेर में भी अब बड़े शहरों की तर्ज पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जा रहा है।

होटल विजयवर्गीय ढाणी के नरेश विजयवर्गीय ने बताया कि बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। डीजे नाइट, केम्पफायर, फॉक डांस, किड्स जोन, गार्ड बफेट डिनर आदि का आयोजन रखा गया है। विजयवर्गीय ने बताया कि पूर्ण रूप से पारिवारिक रूप से यहां सेलिब्रेट होता है शराब व नशीले पदार्थों की मनाही है।

द क्रिस्टल रेस्ट्रो पब एंड बार के निदेशक नरेश चुघ ने बताया कि विशेष डीजे आयुष द्वारा न्यू इयर सेलिब्रेट होगा। सात्विक होटल के गौरव शर्मा ने बताया कि लाइव डीजे व म्यूजिक के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट किया जाएगा।

इसी के साथ होटल राजमहल पैलेस, होटल राजविलास पैलेस, बीकानेर होलीडे, लक्ष्मीनिवास, कैफे स्पाइसी डोज आदि में भी 31 दिसम्बर नाइट की विशेष तैयारियां की गई है।

देशी पर्यटकों की झमाझम 

पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक ने बताया कि इस बार विदेशी से ज्यादा घरेलू पर्यटकों का बीकानेर में नववर्ष मनाने का क्रेज देखने को मिला है। सागर होटल, लालगढ़ पैलेस, नरेन्द्र भवन, होटल भैरोविलास, गजकेसरी आदि होटलों में भी नववर्ष की झमाझम रहेगी। पर्यटनस्थलों से जुड़े ट्यूर ऑपरेटर्स और ट्रेवल एजेंट भी खासे उत्साहित हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि 31 दिसंबर की रात तक बीकानेर में पर्यटकों व घरेलू पर्यटकों की धमक रहेगी और होटल वालों की चांदी होगी।

Newsfastweb: