Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बीकानेर में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे तूफान ने तेजी के साथ दस्तक दे दी। मौसम विभाग ने पूर्व में ही तेज अंधड़ व बारिश की सूचना जारी की थी। अचानक ही आए इस तूफान से पूरे शहर में बिजली बंद हो गई। तूफान की रफ्तार अधिक थी तथा बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। कोलायत व नोखा में भी इस अंधड़ की सूचना बताई गई।