Pawan Bhojak / thenews.mobilogicx.com
Bikaner
सुबह नौ बजे के बाद धूप अपना असर दिखाना शुरू करती है जो शाम को करीब साढ़े छह बजे तक कहर ढाती है।
तपती धूप के कारण दोपहर में तो बाजारों में आवागमन ना के बराबर हो जाता है।
भीषण गर्मी से आमजन त्रस्त हैं वहीं नौतपा के चलते अभी दो दिन और तेज गर्मी पडऩे के आसार हैं।
दिन में जिन्हें बहुत जरूरत है, वही सड़कों पर निकल रहा है। वरना वे घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं।
प्रचंड धूप और उमस गर्मी से आमजन के अलावा पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। ऐसे हालात में गर्मी के कारण सभी का जीना दुश्वार हो गया है।
इस मौसम के कारण अब मौसमी बीमारियों के शिकारों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।
31 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग ने 31 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। लोगों को आने वाले दिनों में भी भी दिन में तेज धूप के संपर्क में रहने से बचना चाहिए क्योंकि दोपहर से शाम होने तक गर्म हवा चलने लगी है। इससे लू का खतरा भी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार कि एक-दो दिन मौसम इसी तरह अपना असर दिखाएगा इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है।