ट्रोमा सेन्टर से 23 अगस्त को गए थे चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी
बीकानेर। केरल में बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए गई चिकित्सा टीम वहां विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को राहत देने में जुटी हुई है। ये चिकित्सा दल केरल में बाढ़ प्रभावितों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ भोजन और पानी की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।
टीम में शामिल नर्सिंग कॉडिनेटर मेवासिंह ने बताया कि केरल पहुंचने के बाद से ही वे बाढ़ पीड़ितों की सेवा कार्य में जुट गए थे। अब तक वे केरल के कालीकट पोर्ट, व्यानाड कोची, कलपट्टा, अलुवासिटी में लोगों को राहत देने का कार्य कर चुके हैं।
फिलहाल उनकी टीम अलफुजा सिटी में बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगी है। उन्होंने बताया कि अभी वहां बुखार, डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रसित लोग ज्यादा आ रहे हैं।
गौरतलब है कि बीकानेर ट्रोमा सेन्टर से गई इस टीम में डॉ. संजय मल्होत्रा, नर्सिंग कॉर्डिनेटर मेवासिंह, इमरान मोयल, जगदीश प्रसाद, नदीम खां, राधेश्याम शामिल हैं। ये टीम 5 सितम्बर को केरल से वापिस लौटेगी।