उम्मीदवारों में दो प्रमुख नाम सरिता चौहान और मदनगोपाल मेघवाल
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
लोकसभा चुनावों के लिये बीकानेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में चल रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की पच्चीस सीटों के लिये तैयार कांग्रेस के पैनल में बीकानेर संसदीय सीट से दो दावेदारों के नाम शामिल किये गये हैं। इनमें पहला नाम खाजूवाला प्रधान सरिता चौहान और दूसरा नाम पूर्व आईपीएस मदनगोपाल मेघवाल का है। इन दोनों नामों पर चली रही रस्साकसी के कारण कांग्रेस के रणनीतिकार भी खासे पेशोपेश में नजर आ रहे हैं।
अशोक गहलोत व सचिन पायलेट भी दोनों दावेदारों की पूरी रिपोर्ट पर गहन जांच कर रहे हैं। हालांकि आज-कल में यह संशय भी दूर हो जाएगा। सरिता चौहान खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल की पुत्री हैं तथा काफी मजबूत प्रत्याशी नजर आ रही हैं। मदनगोपाल मेघवाल की बीकानेर में अच्छी पकड़ है। ज्ञात रहे मदनगोपाल मेघवाल भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के मौसी के लड़के हैं। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां कुछ बड़ा परिणाम भी देखने को मिल सकता है।