Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नाल एयरपोर्ट करीब साढ़े बारह बजे पहुंची। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राजे का स्वागत किया। इसके बाद राजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने निवास स्थान पहुंची।
थोड़ी देर वहां रुकने के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हुई। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे आज बीकानेर दौरे पर है जहा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, यूआईटी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, विधायक सुमित गोदारा, हिन्दू नेता दुर्गा सिंह सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।