बीकानेर : तेल टैंकर और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत, पांच की मौत

2692
बोलेरो गाड़ी

बीकानेर के नोखा रोड पर आज सुबह एक तेल टेंकर और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगो की मौत हो गयी।

बीकानेर।  गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज सुबह भयानक सड़क हदसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।

खून से सड़क लाल हो गई और शरीर के अंग बिखरे देख मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाशहर पुलिस थाने के सीआई सुभाष बिजारणिया सहित पुलिस मौके पर पहुंची और बिखरे पड़े शवों को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित भादू पेट्रोल पंप के पास तेल से भरा टैंकर व बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

इस भयानक हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार 5 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि मृतक रोहिसड़ा गांव के बताये जा रहे है। जो अपने किसी परिजन को लेकर पीबीएम अस्पताल जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नागौर के पादूं कलां थाना क्षेत्र के गांव सुरपुरा निवासी पलकूराम पुत्र नारायणराम बुगालिया, कानाराम पुत्र हरजीराम निवासी रोहिसड़ा पुलिस थाना पादूं कलां, सुरेश पुत्र कानाराम, जगदीश पुत्र चौथाराम, शिवराज पुत्र जस्साराम निवासी डोडियाना के रूप में की गई है। मृतक पलकूराम जीप का चालक था।

रोहिसड़ा निवासी कानाराम बीमार था। उसका बेटा सुरेश अपने अन्य परिजनों के साथ उसे बोलेरो गाड़ी में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर जा रहा था। हादसे की सूचना पुलिस से मिलने के बाद मृतकों के परिजन बीकानेर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.