बीकानेर में आज, 28 नवम्बर 2018, बुधवार
मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष छठ संवत् 2075
सरगम सप्ताह के तहत आज चौथे दिन कलक्ट्रेट परिसर में रंगोली के माध्यम से मतदान संदेश दिया जाएगा।
आज शाम को सूरदासानी बगेची में भैरूनाथ को 51 किलो फलों व सब्जियों से शृंगारित किया जाएगा।
केन्द्री राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा बीकानेर आएंगे, पत्रकारों से होंगे मुखातिब।
रिटायर्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक परिलाभ नहीं मिलने पर दोपहर डेढ़ बजे केन्द्रीय बस स्टेण्ड के मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर बैठक आयोजित की है।
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. नरेन्द्र शर्मा के अनुसार आज से 4 दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर काढ़ा पिलाने के साथ मतदान का संदेश भी दिया जाएगा। आज नत्थूसर बास स्थित आयुर्वेद अस्पताल से शुरुआत होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और कूडो एसोसिएशन राजस्थान के तत्वावधान में कूडो मार्शल आर्ट खेल की राज्य टीम का चयन ट्रायल आज राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में होगा।
16वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर गल्र्स 20वीं सीनियर महिला की साइकिल पोलो प्रतियोगिता आज से दिल्ी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में सुबह 11 बजे से होगी।