उदयपुर का युवक बीकानेर की महिला को भेज रहा अश्लील मैसेज

2215

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बीकानेर की एक महिला को उदयपुर के युवक द्वारा मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला नयाशहर थाने में दर्ज किया गया है। थाने में मिली रिपोर्ट के अनुसार मुक्ताप्रसाद में मारवाड़ जिम के पास रहने वाली एक महिला ने उदयपुर निवासी हरिराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि वह मोबाइल पर गंदे व अश्लील मैसेज व क्लिप भेजकर परेशान कर रहा है। परिवादी की उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 444/19 354 ए, 292 आईपीसी 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई गुरमेल सिंह को सौंपी गई है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.