आदर्श विद्यालय गजनेर का है ये हाल…स्कूली छात्र ढोह रहे ईंट ..देखें वीडियो

बीकानेर। सरकारी स्कूलों के हालात आये दिन गिरते जा रहे हैं। इसका एक परिणाम गजनेर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर में भी देखने को मिला है। शाला में बच्चों से ईंट उठवाते का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा गया कि बच्चे ईंट उठा कर अंदर स्कूल में ले जा रहे हैं। प्रश्न यह है कि छात्रों के भविष्य का निर्माण कैसे हो क्योंकि इनको तो लगा दिया है भवन निर्माण में।

Newsfastweb: