बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे कन्हैयालाल झंवर!

बीकानेर। कांग्रेस की टिकटों के वितरण को लेकर काफी पशोपश हो रही है। लेकिन इसी बीच बीकानेर विधानसभा पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कन्हैयालाल झंवर का नाम बताया जा रहा है।

नोखा से विधायक रहे हैं तथा रामेश्वर डूडी को भी हरा चुके हैं। चार बार नगरपालिका चैयरमेन रह चुके झंवर मजबूत प्रत्याशी के हिसाब से पूरब विधानसभा से यदि खड़े होते हैं तो टक्कर काफी मजबूत हो जाती है।

Newsfastweb: