Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पूरे देश में विपक्ष के सिवाय कश्मीर पर धारा 370 हटाने के फैसले का स्वागत कर रही है। हालांकि कई विपक्षी भी मन ही मन में इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में खुलेआम धारा 370 हटाने का निर्णय करने का स्वागत करने वाले कुछ कांग्रेसियों का मानना है कि धारा हटाने के निर्णय का विरोध करना गलत है। इसी तरह बीकानेर में भी कांग्रेस नेता राजेश भोजक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है। भोजक ने गुलाम नबी को एक पत्र में खरी खरी लिख दी है। पढ़ें पत्र-












