Bikaner / thenews.mobilogicx.com
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा राजकीय एसडीएम सेटेलाइट जिला अस्पताल में करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण रविवार को समारोह पूर्वक आयोजित हुआ।
क्लब के सचिव राजेश बवेजा ने बताया कि समारोह मे जनाना वार्ड, मेडिकल ओपीडी, सर्जिकल ओपीडी, जनाना ओपीडी तथा नवनिर्मित जलमंदिर का लोकार्पण जोधपुर से सपत्निक पधारे प्रांतपाल प्रियेश भंडारी व एलोरा भंडारी, दानदाता मेघाराम गोदारा, शिव शक्ति मल्हम परिवार के शिवरतन अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डॉ बी.एल. हटीला, सहप्रांतपाल प्रदीप लाट तथा क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने किये।
क्लब के लक्ष्मीनारायण सुथार के अनुसार प्रांतपाल प्रियेश भंडारी ने रोटरी प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके मूल मे सेवा भाव ही सर्वोपरी है और आज रोटरी मरूधरा द्वारा अनुकरणीय अमिट छवि वाला सेवा कार्य पुर्ण किया है।
अस्पताल अधीक्षक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अस्पताल निर्माण के बाद इस स्तर के सहयोग की विशेष आवश्यकता थी जिसको रोटरी ने बड़े सहज भाव से पूरा करते हुए प्रतिदिन सेकड़ो मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिये जिला अस्पताल की उत्तम स्थल छवि उभरेगी।
जनाना वार्ड के दानदाता मेघाराम चौधरी ने रोटरी को सेवा प्रेरणा का पुंज बताते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जल मंदिर के दानदाता शिव शक्ति मल्हम परिवार के शिवरतन अग्रवाल ने रोटरी को परमार्थ करने का साथी बताया।
गौरतलब है कि सेवा प्रकल्प संयोजक गोपाल अग्रवाल व आनन्द आचार्य की देखरेख मे क्लब द्वारा जनाना वार्ड, मेडिकल ओपीडी, सर्जिकल ओपीडी, जनाना ओपीडी को पुर्ण सुसज्जिकरण करते हुए आकर्षक पेंटिग के साथ रख रखाव रिपेयरिंग व रंग-रोगन, आधुनिक विद्युतिकरण, नये पर्दे तथा एल्युमिनियम के गेट, बाथरूम का रिपेयरिंग, रंग रोगन, बारिश के दौरान टपकती छत की रिपेयरिंग, एयरकंडीशन्ड व फर्नीचर सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये गये है।
क्लब अध्यक्ष एड. पुनीत हर्ष ने बताया कि समारोह मे भामाशाह मेघाराम गोदारा, शिवशक्ति मल्हम परिवार व राजकीय बालिका विद्यालय, हर्षो का चैक मे वाटर कूलर भेंट करने पर शुभकरण चौधरी को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन आनन्द आचार्य ने किया व चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी व्यास, मनोज गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
समारोह मे क्लब के दस सदस्यों द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन के लिये पीएचएफ के रूप मे घोषित तीन लाख रूपये की राशि के चैक भी प्रांतपाल प्रियेश भंडारी को सौंपे गये।
लोकार्पण अवसर रोटेरियन डॉ राहुल हर्ष, भूपेन्द्र मिढ्ढा, रुपिन कल्याणी, प्रेम रतन जोशी, आनन्द गांधी, जय दयाल राठी, ऋषि धामु, मनोज कुड़ी, नितेश दफ्तरी, राजीव माथुर, अनीश अहमद, शिवेन्द्र दाधीच, शुभकरण चौधरी, शकील अहमद, अनिल अग्रवाल, उज्जवल गोलछा, सुरेश पारीक सहित सेटेलाइट अस्तपाल के डॉ प्रवीण चर्तुवेदी, डॉ अनीता, समाजसेवी उमेश थानवी सहित समस्त अस्पताल के कर्मचारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।